कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, करन माहरा ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

कांग्रेस नेता के बयान पर बवाल, करन माहरा ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब

गदरपुर में कांग्रेस नेता अनिल सिंह द्वारा मतदान के दिन एक जाति विशेष पर विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है। इस बयान से संबंधित जाति वर्ग में नाराजगी बढ़ गई है, और सोशल मीडिया पर बयान के वायरल होने से पार्टी की स्थिति और चुनौतीपूर्ण हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनिल सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अनिल सिंह की पत्नी चंद्रा जोशी गदरपुर पालिका से कांग्रेस की प्रत्याशी हैं। करन माहरा ने स्पष्ट किया कि अगर अनिल सिंह 24 घंटे के भीतर अपना जवाब प्रस्तुत नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की जाएगी।

इस विवाद के बाद कांग्रेस को सियासी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, खासकर गदरपुर क्षेत्र में जातीय नाराजगी के चलते।

admin

Share