कल कांग्रेस करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव : पेपर लीक और वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन

कल कांग्रेस  करेगी मुख्यमंत्री आवास का घेराव : पेपर लीक और वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन

देहरादून – कांग्रेस पार्टी ने कल मुख्यमंत्री आवास के बाहर पेपर लीक और वोट चोरी के विरोध में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। “पेपर चोर, वोट चोर, गद्दी छोड़, गद्दी छोड़” के नारे के साथ पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक प्रदर्शन करेंगे।

कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि यह विरोध प्रदर्शन राज्य में चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और मतदाता अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से किया जा रहा है। पार्टी का आरोप है कि हाल ही में पेपर लीक और वोटिंग प्रक्रिया में अनियमितताएँ हुई हैं, जिसके खिलाफ आवाज उठाना आवश्यक है। कार्यक्रम कल सुबह आयोजित होगा। कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्र होंगे और प्रदर्शन करेंगे।

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए मौके पर पर्याप्त जवान तैनात किए हैं और जनता से संयम बनाए रखने की अपील की है।

Saurabh Negi

Share