उत्तराखंड उपचुनाव में बदरीनाथ और मंगलौर सीट दोनों पर जीती कांग्रेस, भाजपा को झटका

उत्तराखंड उपचुनाव में बदरीनाथ और मंगलौर सीट दोनों पर जीती कांग्रेस, भाजपा को झटका

 उत्तराखंड की दो विधानसभा  सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज मतगणना के बाद बदरीनाथ सीट कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह बुटोला और मंगलौर सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने चुनाव में जीत हसील की है। इसका वो जश्न मनाकर ख़ुशी जाता रहे है।

उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. कांग्रेस उम्मीदवार काजी मोहम्मद निजामुद्दीन ने यहां बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को सिर्फ 449 वोटों से हराया. बसपा प्रत्याशी  उबैदुर्रहमान तीसरे स्थान पर रहे। वहीँ बदरीनाथ सीट पर कांग्रेस के लखपत सिंह बुटोला ने बीजेपी के राजेंद्र भंडारी को 3000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।

admin

Leave a Reply

Share