अवकाश पर गए कांस्टेबल तनुज रावत की चट्टान गिरने से मौत

अवकाश पर गए कांस्टेबल तनुज रावत की चट्टान गिरने से मौत

देहरादून, 8 अप्रैल 2025: देहरादून पुलिस लाइन में अश्वरोही दल से सम्बद्ध कांस्टेबल तनुज सिंह रावत की टिहरी जनपद के तीनधारा क्षेत्र में चट्टान गिरने से मौत हो गई। वह 7 अप्रैल से अवकाश पर थे और मंगलवार को अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में उनकी मौत हो गई।

तनुज सिंह रावत मूल रूप से ग्राम पलेठी, थाना नंदप्रयाग, जनपद चमोली निवासी थे। वह वर्ष 2023 में 40वीं वाहिनी पीएसी में आरक्षी पद पर नियुक्त हुए थे और वर्तमान में देहरादून के अश्वरोही दल से सम्बद्ध थे।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने कांस्टेबल रावत के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया और ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को इस दुख की घड़ी में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

 

Saurabh Negi

Share