मंगलौर में उपचुनाव में विवाद – कांग्रेस ने की दोबारा मतदान कराने की मांग
मंगलौर विधानसभा के उपचुनाव के लिए हुए मतदान के दौरान लिब्बरहेड़ी में विवाद को लेकर भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल सचिवालय स्थित मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम के कार्यालय पहुंचा और उन्हें ज्ञापन सौंपा। वहीं, कांग्रसे ने भी निर्वाचन आयोग से दोबारा मतदान की मांग की। भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने कांग्रेस पर मंगलौर चुनाव प्रक्रिया प्रभावित करने की साजिश करने का आरोप लगाया। कहा कि बाहर से आए कांग्रेसियों ने अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर मतदान प्रभावित करने की कोशिश की। इसी क्रम में वर्ग विशेष में झूठी अफवाहें फैलाकर वहां का माहौल खराब करने की साजिश को अंजाम दिया गया। इस सबके पीछे उनका प्रयास वहां के चुनाव को प्रभावित किए जाने का था। कांग्रेस ने पूर्णतया सोची समझी रणनीति के तहत इस घटनाक्रम को अंजाम दिया है, जो पूरी तरह से आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है। प्रतिनिधिमंडल में धर्मपुर से भाजपा विधायक विनोद चमोली, राजपुर विधायक खजान दास, प्रदेश कोषाध्यक्ष पुनीत मित्तल, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी शामिल थे।
कांग्रेसियों ने रचा मतदान प्रभावित करने का षडयंत्र : भाजपा
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने मंगलौर के लिब्बरहेड़ी प्रकरण में कांग्रेस पर सहानुभूति हासिल करने के लिए मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दोनों ही सीटों पर उपचुनाव में असहज स्थिति में है और शुरू से ही आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति कर रही है। इसके लिए वह प्रत्याशियों को लेकर तमाम भ्रामक प्रचार करती रही और मशीनरी के दुरुपयोग सहित तमाम आरोप लगाकर खुद को पीड़ित दिखाती रही। लिब्बरहेड़ी में कुचक्र रचा गया और आपसी मारपीट को भाजपा की ओर मोड़ने का असफल प्रयास किया गया। जीत के लिए तरस रही कांग्रेस हर तरह के हथकंडे अपना रही है। हरिद्वार जिला प्रशासन ने गोली चलने की खबर को खारिज किया। उन्होंने कहा कि यदि गोली चलने की घटना हुई है, तो उसकी जांच होनी चाहिए।
इसे भी पढ़ें – दूसरे दिन भी नहीं खुला बद्रीनाथ हाईवे, 3000 तीर्थयात्री फंसे