देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े, 86 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े, 86 लाख से ज्यादा लोग हुए ठीक

देश में कोरोना की स्थिति फिलहाल बेहतर है। आठ राज्यों को छोड़कर देश के अन्य राज्यों में हालात सामान्य हैं। बीते एक दिन में देश में कोरोना के 44 हजार से ज्यादा मामले आए हैं जबकि 400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 44,376 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 481 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में कोरोना के अब तक कुल 92 लाख 22 हजार 217 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 86 लाख 42 हजार 771 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। देश में सक्रिय मामले फिलहाल बढ़ रहे हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस 4 लाख 44 हजार 746 हैं। भारत में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 1,34,699 हो गया है।

देश में कोरोना के एक्टिव केस बढ़े

देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते 24 घंटों में देश में 6079 एक्टिव केस बढ़े हैं। फिलहाल एक्टिव केस की दर 4.82% है। इसके अलावा देश की कोरोना रिकवरी दर भी बढ़ी है। पिछले 24 घंटों में 37,816 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। उससे रिकवरी दर 93.72% हो गई है। भारत की कोरोना मृत्यु दर 1.46% है।

इन राज्यों में बढ़े मामले

देश के कई राज्यों में बीते दिनों कोरोना के मामलों में तेजी आई है। इन राज्यों में दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, राजस्थान, गुजरात, बंगाल समेत 8 राज्य शामिल हैं। दिल्ली में हर रोज करीब 6 से 7 हजार मामले सामने आ रहे हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र में प्रतिदिन 5 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। केरल, राजस्थान और गुजरात में भी मामलों में उछाल आया है।

देश में अब तक करीब साढ़े 13 करोड़ कोरोना टेस्ट

देश में अब तक करीब साढ़े 13 करोड़ सैंपलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research, ICMR) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में मंगलवार तक 13,48,41,307 सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिनमें से 11,59,032 टेस्ट कल किए गए हैं।

admin

Leave a Reply

Share