CSC दिवस : डिजिटल क्रांति गांव-गांव तक पहुँची, सीएससी बना परिवर्तन का प्रतीक – मुख्यमंत्री धामी

CSC दिवस : डिजिटल क्रांति गांव-गांव तक पहुँची, सीएससी बना परिवर्तन का प्रतीक – मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, 11 जुलाई 2025 — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी ऑडिटोरियम में आयोजित “कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) दिवस-2025” कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने राज्य में उत्कृष्ट डिजिटल सेवा देने वाले CSC वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) को सम्मानित किया और सीएससी की भूमिका को “डिजिटल उत्तराखंड” की रीढ़ बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएससी आम नागरिकों के विश्वास का केंद्र बन चुका है, जिसने गांवों तक शहरों जैसी सेवाएं पहुंचाकर डिजिटल समानता को साकार किया है। उत्तराखंड जैसे दुर्गम क्षेत्रों वाले राज्य में सीएससी की उपयोगिता और भी महत्वपूर्ण हो जाती है। उन्होंने कहा कि राज्य में 13 हजार से अधिक सीएससी संचालित हैं, जो पंजीकरण, प्रमाणपत्रों से लेकर डिजिटल लेनदेन तक की सेवाएं उपलब्ध करा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया अभियान का उल्लेख करते हुए कहा कि आज गांव की दुकानों से लेकर बड़े शहरों तक डिजिटल लेनदेन की सुविधा सुलभ है। उन्होंने कहा कि भारत विश्व में सबसे अधिक डिजिटल लेनदेन करने वाला देश बन चुका है, और इसमें सीएससी का अहम योगदान है।

इसे भी पढ़ें – भराड़ीसैंण में 19 से 22 अगस्त तक चलेगा उत्तराखंड विधानसभा का वर्षाकालीन सत्र, आदेश जारी

सीएम धामी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्लाउड कंप्यूटिंग, सैटेलाइट इमेजरी और डाटा एनालिटिक्स जैसी तकनीकों को अपनाने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता भी जताई। उन्होंने कहा कि ई-गवर्नेंस और ई-टूरिज्म जैसी पहलें जनता के लिए सेवाओं को सरल और पारदर्शी बना रही हैं।

कार्यक्रम में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, भगवान पाटिल, कृष्ण कुमार सिंह, अश्विनी कुमार सहित और लोग मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share