अब सिटी पार्क में करें साइक्लिंग का आनंद, साइकिल ट्रैक बनकर तैयार

अब सिटी पार्क में करें साइक्लिंग का आनंद, साइकिल ट्रैक बनकर तैयार

देहरादून, 29 अप्रैल – सहस्त्रधारा (नागल) हेलीपैड के सामने स्थित सिटी पार्क में अब लोग साइक्लिंग का भी आनंद उठा सकेंगे। यहां साइकिल ट्रैक का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है और जल्द ही इसे आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को एमडीडीए उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी के निरीक्षण के दौरान दी गई।

उपाध्यक्ष ने बताया कि सिटी पार्क प्राधिकरण के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में शामिल है और इसे बहुउद्देश्यीय सुविधाओं से युक्त बनाया गया है। पार्क में पहले से ही खुला जिम, बच्चों के खेल क्षेत्र, कैंटीन और वॉकिंग ट्रैक जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं, अब साइक्लिंग का आनंद भी लोग यहां ले सकेंगे।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि ट्रैक को जल्द आमजन के लिए शुरू किया जाए और सभी सुविधाएं जनहित को ध्यान में रखकर सुलभ कराई जाएं।

अन्य परियोजनाओं का भी निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान उपाध्यक्ष ने मियांवाला में गन्ना केंद्र की भूमि पर बन रहे पार्क और डिफेंस कॉलोनी में निर्माणाधीन गौरा देवी वॉटर पार्क की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कार्यों की गति तेज करने और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।

इसके अलावा सहस्त्रधारा रोड स्थित आलयम आवासीय परियोजना का भी निरीक्षण किया गया। उपाध्यक्ष ने परियोजना में चल रहे सीवर और अन्य विकास कार्यों को 30 जून 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने स्टूडियो अपार्टमेंट के निर्माण में तेजी लाने और निर्माण गुणवत्ता बनाए रखने पर जोर दिया।

निरीक्षण के दौरान सचिव मोहन सिंह बर्निया, चीफ इंजीनियर एचसी राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share