फ्रांस में ‘चिडो’ के कहर पर PM मोदी ने जताया दुख
फ्रांस के मायोट में चक्रवात ‘चिडो’ ने भारी तबाही मचाई है, जिसमें सैकड़ों लोगों की जान चली गई और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। इस प्राकृतिक आपदा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, “मायोट में चक्रवात चिडो के कारण हुई तबाही से मैं बहुत दुखी हूं। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।” उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के नेतृत्व में देश इस त्रासदी से मजबूती के साथ उबर जाएगा।
प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि भारत फ्रांस के साथ एकजुटता से खड़ा है और हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है। चक्रवात चिडो ने मायोट क्षेत्र में बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान पहुंचाया है, जिससे राहत और बचाव कार्यों की आवश्यकता बढ़ गई है।