मलेथा में सिलिंडर फटने से आग, मजदूरों का सामान जलकर राख

तहसील कीर्तिनगर के मलेथा गांव में ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के तहत मजदूरों के रहने के लिए बनाए गए टीनशेड में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट के बाद सिलिंडर फटने से आग लग गई। इस आग में मजदूरों का सारा सामान, कपड़े, राशन, और दो बाइक जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि घटना के समय मजदूर वहां मौजूद नहीं थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
कोतवाल कीर्तिनगर देवराज शर्मा ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए श्रीनगर से फायर सर्विस बुलाई गई। लीडिंग फायरमैन संजय और चालक सोनू कुमार सैनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। आग से सामूहिक भोजनालय में रखा राशन और अन्य सामान भी पूरी तरह नष्ट हो गया। फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।