डीएवी में मनाया गया मतदाता जागरूकता एक दिवसीय शिविर
देहरादून– डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून में आज एन एस एस की सभी इकाइयों द्वारा मतदाता जागरूकता के रूप में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया।
जिसमें राज्य निर्वाचन आयोग कीं एक टीम ने स्वयंसेवकों ईवीएम मशीन बीपी पैट आदि से जुड़ी जानकारियों को बताया प्रशासन की ओर से आए एन सी जोशी ने ईवीएम मशीन की कार्य प्रणाली तथा ईवीएम के महत्व को स्वयं सेवियो को बताया।
प्राचार्य अजय सक्सेना ने शुभारंभ करते हुए कहा कि आज का युवा राष्ट्र निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे जिसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बहुत उपयोगी हैं।
राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरिओम शंकर ने कहा की डीएवी पीजी कॉलेज के विद्यार्थियों की क्षमता को कम आंकना उचित नहीं होगा समाज को एक नई दिशा देने में उनका एक महत्वपूर्ण योगदान हैl
मेजर अतुल सिंह ने कहा कि हमेंअपने मत का महत्व समझना चाहिए उसे अपने विवेक के अनुसार अवश्य प्रयोग करना चाहिए डॉ. पियूष मिश्रा ने कहा कि स्वयं सेवियों को स्वयं तो अपना मत का प्रयोग करना ही चाहिए साथ ही समाज में हर वर्ग के लोगों को उन्हें जागरूक करना भी उनका कर्तव्य है डॉ. रवि दीक्षित ने कहा युवा मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. पीयूष मिश्रा ने किया कार्यक्रम में डॉ. अखिलेश बाजपेयी डॉ. ऊषा पाठक डॉ. नैना श्रीवास्तव, डॉ. सत्यम दृवेदी, ङॉ.पारूल दीक्षित ईवीएम एक्सपर्ट,शराफत अली,उत्तम दास तथा स्वयंसेवी भी उपस्थित रहे