राज्य कर्मचारियों और पेंशनरों को राहत, बढ़ा महंगाई भत्ता

देहरादून, 2 मई – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य कर्मचारियों, पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की वृद्धि को मंजूरी दे दी है। यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा था, जो अब बढ़कर 55 फीसदी हो गया है। इससे हजारों कर्मचारियों व पेंशनधारकों को आर्थिक लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य के विभिन्न जिलों में महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों को भी मंजूरी दी है। चंपावत और अल्मोड़ा की लमगड़ा तहसीलों में नए तहसील भवनों के निर्माण के लिए क्रमशः 13.86 करोड़ और 3.88 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। वहीं ऊधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 5.63 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं।
पंतनगर ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट के पूर्वनिर्मित ढांचे को ध्वस्त करने और अस्थायी विस्थापन कार्य, रनवे निर्माण एवं विस्तारीकरण के लिए तीन करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। इसके अलावा, पिथौरागढ़ जनपद की कनालीछीना तहसील परिसर में पार्किंग, चारदीवारी एवं पहुंच मार्ग निर्माण के लिए 2.63 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री के इन फैसलों से न केवल राज्य कर्मचारियों को राहत मिलेगी, बल्कि बुनियादी ढांचे के विकास को भी गति मिलेगी।