डाकपत्थर बैराज से यमुना में कूदा युवक, SDRF की तलाश जारी

विकासनगर – रविवार को डाकपत्थर बैराज पुल से एक युवक ने यमुना नदी में छलांग लगाकर जान देने की कोशिश की। युवक तेज धारा में बहकर लापता हो गया। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया, लेकिन देर रात तक कोई सुराग नहीं मिला।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक हिमाचल प्रदेश के पुरूवाला क्षेत्र से डाकपत्थर बैराज पहुंचा था। उसकी उम्र करीब 25 से 30 साल बताई जा रही है। घटना से पहले वह कुछ देर बैराज के पास टहलता रहा। सामने से एक व्यक्ति के गुजरने का इंतजार करने के बाद उसने अचानक पुल से नदी में छलांग लगा दी।
पुलिस की कार्रवाई
कोतवाली प्रभारी विनोद सिंह गुसाईं ने बताया कि सूचना मिलते ही डाकपत्थर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तलाशी अभियान शुरू किया गया। नदी का प्रवाह तेज और गाद अधिक होने के कारण तलाश में कठिनाई आ रही है। देर शाम तक सर्च ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला।
पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह से फिर अभियान तेज किया जाएगा। साथ ही युवक की पहचान के लिए देहरादून और हिमाचल प्रदेश के सीमावर्ती थानों को सूचना भेज दी गई है।