फर्जीवाड़े के काले कारनामे आए सामने, सहारनपुर से बक्सों में भरकर लाए गए 150 साल पुराने भू-दस्तावेजों
सहारनपुर से 31 बक्सों में भरकर लाए गए 150 साल पुराने भू-दस्तावेजों से फर्जीवाड़े के काले कारनामे निकल कर सामने आने लगे हैं। बेशकीमती जमीनों को कब्जाने के लिए दस्तावेजों में की गई छेड़छाड़ पकड़ में आने के बाद अबतक पहले से दर्ज पांच मुकदमों के बाद दो नए मुकदमे बुधवार को दर्ज कर लिए गए हैं। यह मुकदमे 1958 में हुई पंजीकृत रजिस्ट्रियों में छेड़छाड़ को लेकर दर्ज किए गए। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि मुकदमा सहायक महानिरीक्षक निबंधन संदीप श्रीवास्तव की ओर से दर्ज कराया गया है।
पुलिस ने जिन मामलों में फर्जीवाड़े पकड़े हैं, वह सभी बैनामे 1958 में हुए थे और सहारनपुर के अभिलेखागार में इनके दस्तावेज रखे हुए थे। जमीनों को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जाने का काम तेज हुआ तो सहारनपुर से यह 31 बक्से मंगवाए गए। इनकी जांच में जिल्द संख्या 549 वर्ष 1958 प्रकरण, जिल्द संख्या 555 वर्ष 1958 प्रकरण में दस्तावेजों से छेड़छाड़ पाई गई। इसके आधार पर अलग-अलग मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।