दशहरा पर्व पर देहरादून में यातायात व्यवस्था की गई निर्धारित

दशहरा पर्व पर देहरादून में यातायात व्यवस्था की गई निर्धारित

दिनांक 12 अक्टूबर 2024 को परेड ग्राउंड में आयोजित दशहरा पर्व के अवसर पर देहरादून शहर में यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष प्लान जारी किया गया है। यातायात व्यवस्था दोपहर 12:00 बजे से लागू होगी और कार्यक्रम की समाप्ति तक जारी रहेगी।  दशहरा शोभायात्रा 12 अक्टूबर को अपने गंतव्य स्थान से 14:00 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे परेड ग्राउंड पहुंचेगी। शोभायात्रा का रूट श्री कालिका मंदिर, मोती बाजार, पल्टन बाजार, राजपुर रोड एस्लेहॉल होते हुए कनक चौक, परेड ग्राउंड होगा। परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी प्रकार के वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा, जिससे यातायात को सुगम बनाए रखा जा सके।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में इस बार 55 फीट ऊंचा रावण, बड़ी लंका के साथ होगा दहन

बिक्रम/मैजिक के लिए ट्रैफिक प्लान

  • रूट नंबर 03: इस रूट पर चलने वाले विक्रम 12 अक्टूबर को केवल तहसील चौक तक आ सकेंगे, जहां से वे दून चौक से एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की तरफ जा सकेंगे।
  • रूट नंबर 05: इस रूट पर चलने वाले विक्रम वाहन दशहरा कार्यक्रम की समाप्ति तक रेलवे गेट से वापस मुड़ जाएंगे।
  • रूट नंबर 08: इस रूट पर चलने वाले विक्रम भी रेलवे गेट से वापस मुड़ जाएंगे।
  • रूट नंबर 02: इस रूट पर चलने वाले विक्रम पंत रोड स्थित विक्रम स्टैंड से संचालित नहीं होंगे और सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस मुड़ेंगे।

सिटी बसों के लिए ट्रैफिक प्लान

  • परेड ग्राउंड से चलने वाली कैन्ट राजपुर रोड बस सेवा केवल राजपुर रोड ओरिएंट चौक स्थित पेट्रोल पंप से संचालित की जाएगी।
  • क्लेमेंटटाउन से राजपुर रोड कुठाल गेट चलने वाली बस सेवा दर्शन लाल चौक से घंटाघर होते हुए जाएगी।
  • रायपुर रोड मालदेवता सहस्त्रधारा रोड बस सेवा चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित होगी।

बैरियर व्यवस्था

  • बुद्धा चौक
  • दर्शनलाल चौक
  • डूंगा हाउस तिराहा
  • कनक चौक
  • रोजगार तिराहा
  • कान्वेट
  • ओरिएंट चौक
  • लैन्सडाउन चौक
  • सर्वे चौक
  • होटल पैसफिक तिराहा
  • मनोज क्लीनिक

पार्किंग व्यवस्था

  • सामान्य पार्किंग:
    • रेंजर्स ग्राउंड
    • मंगला देवी इंटर कॉलेज
  • वीआईपी/अधिकारीगण वाहन पार्किंग:
    • परेड ग्राउंड मंच के पीछे
    • दून क्लब

यदि उपरोक्त पार्किंग भर जाती है, तो वैकल्पिक (कन्टिजेंसी) पार्किंग की व्यवस्था निम्नवत होगी:

  1. सचिवालय/लॉर्ड वैंकटेश्वर/एसजीआरआर स्कूल पार्किंग – राजपुर रोड की ओर से।
  2. जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग – बल्लुपुर, किशननगर की ओर से।
  3. महिला पॉलिटेक्निक पार्किंग सर्वे चौक – रायपुर, सहस्त्रधारा क्रॉसिंग की ओर से।
  4. कचहरी पार्किंग/हिमालयन आर्म्स से दून चौक के मध्य – सहारनपुर रोड/प्रिंस चौक की ओर से।

दशहरा मेले के दौरान आने वाले वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे अपने वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों में ही पार्क करें और यथासंभव दुपहिया वाहनों का प्रयोग करें। कार्यक्रम के दौरान नगर में चलने वाली अति आवश्यक सेवा वाले वाहनों को जाने दिया जाएगा।

Read This News In English – Traffic Police Issue Special Arrangements for Dussehra Festival in Dehradun

admin

Leave a Reply

Share