सहस्त्रधारा रोड और डोईवाला में अवैध प्लॉटिंग व निर्माण पर सख्ती, कई निर्माण ढहाए और सील

देहरादून, 09 जुलाई – मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण ने बुधवार को सहस्त्रधारा रोड और डोईवाला क्षेत्र में चल रही अवैध प्लॉटिंग और बिना नक्शा स्वीकृति के किए जा रहे निर्माणों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की। प्राधिकरण की टीम ने सहस्त्रधारा रोड स्थित कई स्थानों पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया, जबकि डोईवाला क्षेत्र में एक निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को सील किया गया।
प्राधिकरण को जानकारी के अनुसार, प्रवीन बंसल द्वारा डांडा लखौंड, सहस्त्रधारा रोड पर लगभग 10 से 12 बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त किया गया। वहीं, सुमित, मुक्ताक और राजेंद्र द्वारा ओम विहार के पास लगभग 8 से 10 बीघा में चल रही अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला।
शिवगंगा मार्ग, सहस्त्रधारा रोड पर दीपक भट्ट द्वारा की जा रही 5 से 6 बीघा में प्लॉटिंग को भी प्राधिकरण की टीम ने ध्वस्त कर दिया। सभी कार्रवाइयों में संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों पर सहायक अभियंता शैलेन्द्र सिंह रावत, अवर अभियंता गौरव तोमर, सुपरवाइज़र लीलाधर जोशी और स्थानीय पुलिस बल मौजूद रहा।
इसके अतिरिक्त डोईवाला क्षेत्र के छिद्रवाला, हरिद्वार रोड पर भूषण कुमार द्वारा बिना नक्शा स्वीकृति के बनवाए जा रहे व्यवसायिक निर्माण पर सीलिंग की कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में सहायक अभियंता प्रमोद मेहरा, अवर अभियंता प्रवेश नौटियाल और सुपरवाइज़र अमर लाल भट्ट मौजूद रहे।