बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास आया मलबा, 10 घंटे से ज्यादा हाईवे बाधित

बदरीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास आया मलबा, 10 घंटे से ज्यादा हाईवे बाधित

चमोली जनपद में हो रात्रि को हो रही आए दिन वर्षा आफत का सबब बना हुआ है। रात्रि वर्षा के चलते बदरीनाथ हाइवे जगह जगह बाधित होने के चलते तीर्थयात्रियों के साथ साथ आमजन को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि दोपहर बाद हाइवे सुचारु होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

वाहनों की आवाजाही ठप

चमोली जिले में गुरुवार की रात्रि को हुई वर्षा से बदरीनाथ हाइवे तड़के सुबह गुलाबकोटी,कमेड़ा,नंदप्रयाग के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने से हाइवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इस दौरान हाइवे के दोनों ओर तीर्थयात्रियों के वाहनों की लंबी कतारे लग गई। बदरीनाथ हाइवे छिनका के पास 10:46 पर हाइवे पर मलबा आने से अवरुद्ध हो गया था जिसे 11:40 पर यातायात के लिए सुचारु किया गया। जबकि अन्य जगह पर बाधित हाइवे को खाेलने में सुबह से एनएच जुटा हुआ था जिसके बाद कमेडा 9:46 मिनट ,गुलाबकोटी 9: 20 व नंदप्रयाग के पास डेढ बजे हाइवे को यातायात के लिए सुचारु किया गया।

admin

Leave a Reply

Share