जंगल से भटककर रुड़की के पॉश कॉलोनी पहुंचा हिरण, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
रुड़की के सिविल लाइंस क्षेत्र में शुक्रवार को एक अनोखा नजारा देखने को मिला, जब जंगल से भटककर एक हिरण नीलम टॉकीज के पास स्थित उद्यमी विवेक अग्रवाल के आवास में घुस आया। हिरण की यह चहल-पहल घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। जानकारी के मुताबिक, हिरण देर रात आवास परिसर में दाखिल हुआ और वहां काफी देर तक घूमता रहा। हालांकि, कुछ समय बाद वह वापस जंगल की ओर चला गया। अगले दिन सुबह, जब परिवार ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की, तो हिरण को देखकर सभी हैरान रह गए।
विवेक अग्रवाल ने इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी। इसके बाद हिरण की इस दुर्लभ घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
उधर, रुड़की वन विभाग के रेंजर विनय राठी ने बताया कि हिरण संभवतः रात में जंगल से रास्ता भटककर कॉलोनी में पहुंच गया होगा। उन्होंने कहा कि हिरण के मूवमेंट की जानकारी जुटाने के लिए टीम को निर्देश दिए गए हैं। यह घटना न केवल स्थानीय लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी, बल्कि वन्यजीवों के रिहायशी इलाकों में भटकने की समस्या को भी उजागर करती है। वन विभाग ने इस संबंध में आगे की कार्रवाई का आश्वासन दिया है।