देहरादून में एडवेंचर कार्यक्रमों के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती उत्सव

देहरादून में एडवेंचर कार्यक्रमों के साथ मनाया गया राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती उत्सव

देहरादून, 7 नवंबर 2025 : उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर देहरादून जिला प्रशासन ने पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण विभागों के सहयोग से कई रोमांचक और फिटनेस से जुड़ी गतिविधियों का आयोजन किया। इन कार्यक्रमों में हॉट एयर बैलून राइड, पैराग्लाइडिंग शो और 8 किलोमीटर लंबी मैराथन शामिल रही।

इन आयोजनों का उद्देश्य युवाओं को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ से जोड़ना और राज्य में स्वास्थ्य एवं साहसिक खेलों की संस्कृति को बढ़ावा देना था।

थानो क्षेत्र के सरकारी इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित हॉट एयर बैलून राइड में अनेक छात्र-छात्राओं और युवाओं ने भाग लिया। प्रतिभागियों ने आसमान से नजारे देख कर उत्साहपूर्वक इस अनोखे अनुभव का आनंद लिया।

वहीं थानो न्याय पंचायत के चक तलई गांव में आयोजित पैराग्लाइडिंग शो में बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एंड ट्रेनिंग, देहरादून के विशेषज्ञों ने शानदार हवाई करतब दिखाए। उनके साहसिक प्रदर्शन ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।

इसके अलावा 7 नवंबर को देहरादून के पवेलियन ग्राउंड से शुरू हुई 8 किलोमीटर की मैराथन में 700 से अधिक युवाओं ने हिस्सा लिया। यह दौड़ फिट इंडिया और फिट उत्तराखंड अभियानों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई थी।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड के सभी शिक्षण संस्थानों में मनाया जाएगा ‘वंदे मातरम् स्मरणोत्सव’

जिला पर्यटन अधिकारी विजयेंद्र पांडे ने बताया कि ये आयोजन युवाओं को रजत जयंती वर्ष के अवसर पर फिटनेस और एडवेंचर के माध्यम से जोड़ने का एक सार्थक प्रयास हैं। हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडिंग और मैराथन के विजेताओं को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया।

Saurabh Negi

Share