देहरादून की हवा फिर खराब, PM2.5 स्तर बढ़ने से AQI और निचली श्रेणी में

देहरादून की वायु गुणवत्ता एक बार फिर बिगड़ गई है। शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 106 तक पहुंच गया, जिसे ‘पुअर’ श्रेणी में रखा जाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार PM2.5 का स्तर तेजी से बढ़ना इसकी मुख्य वजह है। वहीं कई निजी एयर मॉनिटरिंग प्लेटफॉर्म ने इससे भी अधिक आंकड़े दर्ज किए। कुछ वेबसाइटों ने शहर का AQI 171 बताया, जो गंभीर प्रदूषण की स्थिति को दर्शाता है।
कभी स्वच्छ हवा के लिए पहचाना जाने वाला देहरादून अब प्रदूषण के दौर से गुजर रहा है, खासतौर पर उन इलाकों में जहां भीड़ और यातायात अधिक है—जैसे पटेल नगर, घण्टाघर, ISBT, हरिद्वार रोड और GMS रोड। ट्रैकर्स के अनुसार PM2.5 और PM10 के स्तर में बढ़ोतरी जारी है, जिससे हवा और दूषित हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बारिश न होने, ठंडी हवाओं की कमी और लगातार छाए कोहरे के कारण प्रदूषण जमीन के पास ही जमा हो रहा है। हवा न चलने से PM2.5 के कण फैल नहीं पा रहे हैं, जिससे कई क्षेत्रों में इसका स्तर सुरक्षित सीमा से लगभग तीन गुना तक पहुंच गया।
AccuWeather ने देहरादून का AQI 171 दर्ज किया और PM2.5 स्तर को “बहुत अस्वस्थ” श्रेणी में रखा। वहीं IQAir ने औसत AQI 128 और AQI.in ने 135 दर्ज किया। सभी प्लेटफॉर्म के आंकड़े यह बताते हैं कि शहर की हवा फिलहाल ‘पुअर’ श्रेणी में है। सामान्य मानकों के अनुसार AQI 0–50 ‘गुड,’ 51–100 ‘सैटिस्फैक्टरी’ और 101–200 ‘पुअर’ माना जाता है।




