देहरादून एयरपोर्ट पर अगस्त में 986.9 मिमी बारिश, टूटा 23 साल का रिकॉर्ड

देहरादून एयरपोर्ट पर अगस्त में 986.9 मिमी बारिश, टूटा 23 साल का रिकॉर्ड

देहरादून एयरपोर्ट पर अगस्त माह की बारिश ने नया इतिहास रच दिया है। इस साल अगस्त में यहां 986.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई, जो पिछले 23 वर्षों में सबसे अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार वर्ष 2002 से एयरपोर्ट पर बारिश का रिकॉर्ड रखा जा रहा है और तब से अब तक इतना आंकड़ा कभी दर्ज नहीं हुआ। विशेषज्ञों का मानना है कि संभव है कि इससे पहले के भी कई वर्षों का रिकॉर्ड टूटा हो।

इस साल जुलाई को छोड़कर मई, जून और अगस्त—तीनों महीनों में नए रिकॉर्ड बने हैं। मई में 160.8 मिमी, जून में 578 मिमी और जुलाई में 499.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। चार माह में कुल 2225 मिमी वर्षा हो चुकी है। आमतौर पर पूरे वर्ष में लगभग 2200 से 2300 मिमी बारिश दर्ज होती है, लेकिन इस बार सिर्फ चार महीनों में ही यह आंकड़ा पार हो गया।

इसे भी पढ़ें – वित्तीय मंजूरी के अभाव में लटका सड़कों का पुनर्निर्माण, सैकड़ों मार्ग खस्ताहाल

तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो अगस्त 2012 में 720.5 मिमी, 2014 में 802.5 मिमी, 2018 में 829.4 मिमी और 2023 में 745.8 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। इस बार का 986.9 मिमी आंकड़ा सभी वर्षों को पीछे छोड़ गया। मौसम विशेषज्ञों ने चेताया कि असंतुलित वर्षा और बादल फटने की बढ़ती घटनाएं पर्यावरणीय असंतुलन का संकेत हैं। वरिष्ठ भूगर्भ वैज्ञानिक प्रो. एमपीएस बिष्ट ने कहा कि विकास और पर्यावरण दोनों को संतुलित रखना जरूरी है, साथ ही मौसम केंद्रों का विस्तार भी आवश्यक है।

Saurabh Negi

Share