देहरादून में महिला समूह द्वारा संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग होगी शुरू और चलेगी मुफ्त ईवी शटल

देहरादून में महिला समूह द्वारा संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग होगी शुरू और चलेगी मुफ्त ईवी शटल

देहरादून में पार्किंग व्यवस्था को व्यवस्थित और जनसुलभ बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। राज्य की पहली महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित ऑटोमेटेड पार्किंग सेवा जल्द ही आम जनता को समर्पित की जाएगी। इस निर्णय की घोषणा बुधवार को जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में की गई, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह सहित कई अधिकारियों ने भाग लिया।

परेड ग्राउंड, तिब्बती मार्केट और कोरोनेशन क्षेत्रों में ऑटोमेटेड पार्किंग सिस्टम लागू किया जाएगा। खास बात यह है कि परेड ग्राउंड ऑटोमेटेड पार्किंग का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों के हाथों में होगा, जिससे न केवल शहर को सुगम पार्किंग सुविधा मिलेगी, बल्कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से सशक्त किया जा सकेगा।

परेड ग्राउंड से सुभाष रोड, घंटाघर, एस्लेहॉल, राजपुर और सचिवालय रोड जैसे अति व्यस्त क्षेत्रों को वाहन-घेरा मुक्त किया जाएगा। ऑटोमेटेड पार्किंग से प्रत्येक 5 मिनट में मुफ्त ईवी शटल सेवा उपलब्ध कराई जाएगी, जो आमजन को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में सहायक होगी। हालाँकि शटल के रूट्स का पता गौरव न्यूज़ को अभी नहीं चल पाया है।

डीएम सविन बंसल ने बैठक में स्पष्ट किया कि पार्किंग स्थलों पर सुरक्षा गार्ड, प्रशिक्षित वाहन चालक और ई-शटल की सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। विकास भवन में भी जल्द ऑटोमेटेड पार्किंग सुविधा शुरू की जाएगी। यातायात सुगमता के लिए जिला प्रशासन ने व्यापारिक संगठनों और टैक्सी यूनियन के साथ मिलकर सर्वे और क्रियान्वयन योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, घंटाघर, आईएसबीटी और आशारोड़ी ब्लैक स्पॉट जैसे स्थानों पर यातायात सुधार और साइनेज लगाने को लेकर भी त्वरित स्वीकृति दी गई है। आरटीओ और ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि जहां-तहां वाहन खड़े कर सवारी चढ़ाने-उतारने वाले चालकों पर कड़ी प्रवर्तन कार्रवाई की जाए।

इसे भी पढ़ें – कल घर से निकलने से पहले देख लें शहर का ट्रैफिक प्लान, कल निकलेगी श्री टपकेश्वर शोभायात्रा

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, उपजिलाधिकारी हरिगिरि, संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी, एआरटीओ पंकज, ईई विनित कुरिल व यातायात सीओ जगदीश पंत भी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share