देहरादून में बिल्डर शशवत गर्ग करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार? एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने का आरोप

देहरादून में बिल्डर शशवत गर्ग करोड़ों की धोखाधड़ी कर फरार? एक ही फ्लैट कई लोगों को बेचने का आरोप

देहरादून में एक बड़ा रियल एस्टेट घोटाला सामने आया है, जहां बिल्डर शशवत गर्ग पर करोड़ों रुपये की ठगी का आरोप लगा है। पुलिस के अनुसार, शशवत गर्ग ने मसूरी रोड स्थित हाउसिंग प्रोजेक्ट में निवेशकों और बैंकों से भारी रकम लेने के बाद परिवार सहित फरारी काट ली। राजपुर थाना पुलिस ने शशवत, उसकी पत्नी साक्षी, पिता प्रवीन गर्ग, मां अंजलि गर्ग और साले सुलभ व कुशल गोयल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

शिकायत में कहा गया है कि शशवत गर्ग ने एक ही फ्लैट को कई खरीदारों को बेचा और फर्जी दस्तावेजों के जरिए बैंक लोन भी हासिल किए। आरोप है कि दिवाली के तुरंत बाद पूरा परिवार शहर से गायब हो गया।

शिकायतकर्ता विवेक एस. राज, जो अर्काडिया हिलक्स सोसाइटी की अंतरिम प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हैं, के अनुसार यह अपार्टमेंट प्रोजेक्ट गाजियाबाद के राजनगर निवासी अतुल गर्ग की जमीन पर बनाया जा रहा था। कुल 121 फ्लैटों की योजना थी। निर्माण कार्य की जिम्मेदारी प्रवीन गर्ग और उनके बेटे शशवत के पास थी, जबकि साक्षी गर्ग को भी पार्टनर बताया गया है। हapur के सुलभ और कुशल गोयल भी प्रोजेक्ट से जुड़े हुए थे।

इस प्रोजेक्ट में सेना के कई जवान, अधिकारियों सहित कई सरकारी कर्मचारियों ने फ्लैट बुक किए थे, जिसे एक सुरक्षित निवेश माना जा रहा था। लेकिन अब आरोप हैं कि एक ही यूनिट को कई बार बेचा गया और साथ ही फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बैंक लोन भी लिए गए।

इसे भी पढ़ें – देहरादून में गणेश जोशी ने दिव्यांगजनों को 169 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिलें वितरित कीं

पुलिस ने वित्तीय लेनदेन, बैंक लोन रिकॉर्ड और सेल डीड्स की जांच शुरू कर दी है। जिन बैंक अधिकारियों ने कथित तौर पर फर्जी लोन पास किए, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि धोखाधड़ी का पैमाना देहरादून के पुराने बड़े हाउसिंग घोटालों जैसा दिख रहा है, जिससे खरीदारों और बैंकों दोनों में चिंता बढ़ गई है।

Saurabh Negi

Share