देहरादून हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, इंजीनियरिंग छात्र की मौत, दो साथी गंभीर

देहरादून हादसा: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, इंजीनियरिंग छात्र की मौत, दो साथी गंभीर

देहरादून: शनिवार देर रात देहरादून–पांवटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सेलाकुई के पास हुआ। मृतक की पहचान 22 वर्षीय सत्यम कुमार उर्फ हर्षराज, निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार के रूप में हुई है।

घायल छात्रों में विनीत (21 वर्ष), निवासी बिहार, और सौरभ सिंह (24 वर्ष), निवासी प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) शामिल हैं। विनीत का उपचार दून अस्पताल, जबकि सौरभ सिंह को ग्राफिक एरा अस्पताल, धूलकोट में भर्ती कराया गया है। तीनों छात्र जेबीआईटी कॉलेज, सेलाकुई में पढ़ाई कर रहे थे।

कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि हादसा रात करीब 2:30 बजे रामपुर स्थित बड़ी मस्जिद के पास हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाया। घायलों को 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से सहसपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सत्यम कुमार को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को बाद में उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर किया गया।

इसे भी पढ़ें – रुद्रप्रयाग में एंबुलेंस बीच रास्ते में खराब, महिला ने वाहन में ही बच्चे को दिया जन्म

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।

Saurabh Negi

Share