देहरादून सिटी पार्क में बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुफ्त एंट्री, योग, पुस्तकालय और मनोरंजन की मिलेगी सुविधा

देहरादून सिटी पार्क में बच्चों और बुजुर्गों के लिए मुफ्त एंट्री, योग, पुस्तकालय और मनोरंजन की मिलेगी सुविधा

देहरादून के तरला नागल स्थित सहस्रधारा हेलीपैड के पास विकसित किए जा रहे सिटी पार्क में हर आयु वर्ग के लोगों के लिए आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पार्क में मनोरंजन, ज्ञानार्जन और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की जा रही हैं। बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों को इस पार्क में प्रवेश के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

पार्क में स्केटिंग रिंग, कैफेटेरिया, ओपन एयर थिएटर और किड्स प्ले एरिया जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे यह न केवल शहरवासियों बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेगा। पुस्तक प्रेमियों के लिए एक विशेष रीडिंग एरिया बनाया जाएगा, जहां एक मिनी लाइब्रेरी की सुविधा होगी। यहां लोग पुस्तकें लेकर शांति से बैठकर अध्ययन कर सकेंगे।

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने परियोजना की समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि सिटी पार्क के निर्माण पर लगभग 37 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसमें 20 करोड़ रुपये एमडीडीए द्वारा खर्च किए जाएंगे, जबकि शेष राशि राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं, ताकि यह परियोजना जल्द पूरी हो सके।

पार्क में योग और स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिए एक्वा प्रेशर जोन और योग जोन भी विकसित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, दो ट्री हाउस बनाए जाएंगे, जो बच्चों और प्रकृति प्रेमियों के आकर्षण का केंद्र होंगे। पार्क का उद्देश्य न केवल मनोरंजन प्रदान करना है, बल्कि इसे एक शैक्षिक और स्वास्थ्यवर्धक केंद्र के रूप में भी विकसित किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन का अभियान शुरू, आयोग जारी करेगा यूनिक नंबर

बैठक में एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया, सीएफओ संजीव कुमार, मुख्य अभियंता हरीश चंद्र राणा, अधिशासी अभियंता सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Saurabh Negi

Share