देहरादून में आपदा की रात लगभग 150 करोड़ की क्षति

देहरादून में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक हुई अतिवृष्टि ने जिले को भारी नुकसान पहुंचाया है। शुरुआती आकलन में 150 करोड़ रुपये से अधिक की संरचनाएं नष्ट होने की पुष्टि हुई है। लोक निर्माण विभाग की सड़कों को ही करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
जिले में लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की कुल 33 सड़कें अब भी बाधित हैं। जल संस्थान की 70 से अधिक पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई हैं, जिनका नुकसान लगभग 15 करोड़ रुपये आंका गया है। वहीं, ऊर्जा निगम को 10 करोड़ रुपये से अधिक की क्षति हुई है। सरकारी भवनों को भी आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है, जिसका मूल्य करोड़ों रुपये में है।
सहस्रधारा, मालदेवता, कार्लीगाड और सरखेत क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। दर्जनभर से अधिक होटल, गेस्ट हाउस और रेस्तरां भी प्रभावित हुए हैं। सहस्रधारा क्षेत्र में नदी किनारे बने कई रिसॉर्ट्स के स्विमिंग पूल और अन्य संरचनाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं। प्रशासन ने विस्तृत सर्वे शुरू कर दिया है और प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी हैं।