देहरादून आपदा में मृतकों की संख्या 30 हुई, पांच लोग अब भी लापता

देहरादून आपदा में मृतकों की संख्या 30 हुई, पांच लोग अब भी लापता

देहरादून – अतिवृष्टि और भूस्खलन से तबाह हुए देहरादून जिले में हालात लगातार गंभीर बने हुए हैं। सोमवार रात से शुरू हुई आपदा में लापता लोगों की तलाश जारी है। प्रशासन ने बताया कि अब तक 30 शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं।

कार्लीगाड क्षेत्र में आए सैलाब के मलबे से तीन लोगों के दब जाने की पुष्टि हुई थी। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जिसकी पहचान झारखंड निवासी विरेंद्र उरांव के रूप में हुई है। वहीं, कार्लीगाड, मसंदावाला-बिलासपुर कंडाली और छमरौली-फुलेत में बादल फटने के बाद लापता हुए 13 लोगों में से छह की तलाश अब भी जारी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल शुक्रवार को दुर्गम रास्तों से होकर फुलेत गांव पहुंचे और आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राहत और बचाव कार्य तेज गति से जारी रहेंगे। मौसम साफ रहने से शुक्रवार को मलबा हटाने और खोजबीन का काम तेजी से चला।

इधर, प्रेमनगर के नंदा की चौकी के पास क्षतिग्रस्त पुल से आवाजाही प्रभावित है। प्रशासन ने वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नदी में ह्यूम पाइप डालकर अस्थायी सड़क तैयार करनी शुरू कर दी है, ताकि जब तक नया पुल न बने, यातायात सुचारू रखा जा सके।

मौसम से राहत के संकेत

मौसम विभाग ने बताया कि शनिवार से भारी बारिश से कुछ राहत मिल सकती है। अधिकांश क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं हल्की धूप भी निकल सकती है। हालांकि, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के कई जिलों में गर्जन के साथ बारिश और आकाशीय बिजली का यलो अलर्ट जारी है। रविवार और सोमवार को मौसम के और सुधरने की संभावना जताई गई है।

Saurabh Negi

Share