देहरादून में डीएम सविन बंसल ने आज सुनीं 150 से अधिक शिकायतें, 4 घंटे चला जनदर्शन

देहरादून में डीएम सविन बंसल ने आज सुनीं 150 से अधिक शिकायतें, 4 घंटे चला जनदर्शन

देहरादून, 18 अगस्त – जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान करीब चार घंटे तक चला जनदर्शन में 150 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं। इनमें भूमि विवाद से जुड़े मामले सर्वाधिक रहे, जबकि नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, जिला पंचायत, पुलिस, वन और विद्युत विभाग से संबंधित मामले भी सामने आए।

चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने डीएम से मकान मरम्मत और उपचार की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने तत्काल निर्देश देते हुए घर को आपदा मद से प्रस्तावित करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को उपचार कराने और समाज कल्याण अधिकारी को सहयोग सुनिश्चित करने को कहा।

प्रेमनगर निवासी भरत सिंह बुटोला ने संपत्ति कब्जा न मिलने की शिकायत की, जिस पर तहसीलदार विकासनगर को कार्रवाई के आदेश दिए गए। वहीं कांसवाली निवासी शिव देवी ने बेटे पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया। सावित्री देवी ने बताया कि उनका बेटा उन्हें और उनकी बेटी अंजू को प्रताड़ित कर रहा है। इस पर डीएम ने तहसीलदार विकासनगर को आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

डोईवाला के बुजुर्ग कलम सिंह कृषाली ने बेटे द्वारा प्रताड़ित किए जाने की शिकायत की। डीएम ने उप जिलाधिकारी डोईवाला को भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही करने को कहा। राजेश्वरी देवी ने आर्थिक सहायता मांगी क्योंकि उनका बेटा और पोता दोनों दिव्यांग हैं।

ऋषिकेश निवासी 85 वर्षीय भगवती प्रसाद ने घर पर नाली न बनने की समस्या रखी। डीएम ने जिला पंचायतराज अधिकारी को रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया। इसके अलावा, बद्रीपुर के लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात की मांग की और लखवाड़ निवासी लदुर सिंह ने बांध प्रभावित मुआवजा न मिलने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़ें – भराड़ीसैण में कल से शुरू होगा विधानसभा का मानसून सत्र

जनता दर्शन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह, विनोद कुमार, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी स्मृता परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Saurabh Negi

Share