राजधानी देहरादून में महिला सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी का बाइक निरीक्षण अभियान

राजधानी देहरादून में महिला सुरक्षा को लेकर डीएम और एसएसपी का बाइक निरीक्षण अभियान

देहरादून की सड़कों पर सोमवार को एक अनोखा दृश्य दिखा, जब जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह एक ही बाइक पर निकलकर शहर में महिला सुरक्षा और विकास कार्यों का निरीक्षण करने निकले। इस दौरान उनके साथ पुलिस की लंबी कतार भी थी, जो शहरवासियों में चर्चा का विषय बनी। डीएम और एसएसपी ने महिला सुरक्षा को लेकर स्थापित पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट, अतिक्रमण, पार्किंग, चौराहों के निर्माण और सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था, सड़क और ड्रेनेज व्यवस्था का जायजा लिया।

देहरादून में महिला सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पलटन बाजार में पहला पिंक बूथ स्थापित किया गया है, जो महिलाओं के लिए विशेष हेल्प डेस्क के रूप में कार्य करेगा। इस बूथ की निगरानी थाना प्रभारी करेंगे और महिला अपराध से जुड़ी हर शिकायत का तत्काल निस्तारण किया जाएगा। डीएम सविन बंसल के अनुसार, पिंक बूथ का यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो इसे शहर के अन्य स्थानों पर भी स्थापित किया जाएगा, विशेष रूप से मॉल, बाजार, और स्कूल-कॉलेज के आस-पास।

इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने तीन भर्ती परीक्षाओं की तिथियां बदलीं, पढ़ लीजिए ये जरूरी अपडेट

पिंक बूथ को संचार साधनों जैसे वायरलेस सेट से लैस किया जाएगा और जरूरत के अनुसार महिला आरक्षी भी तैनात रहेंगी, ताकि महिलाओं को तुरंत सहायता मिल सके। महिला पुलिस की उपस्थिति वाले इन बूथों से शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलने की उम्मीद है।

Saurabh Negi

Share