त्यूणी में चेकिंग के दौरान 125 किलो डायनामाइट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

त्यूणी में चेकिंग के दौरान 125 किलो डायनामाइट बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 11 जुलाई — देहरादून जिले के त्यूणी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऑल्टो कार से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। चेकिंग के दौरान वाहन से 125 किलोग्राम डायनामाइट, दो डब्बे डेटोनेटर, एक लाल तार का रोल और एक बंडल बत्ती जब्त की गई।

पूछताछ में कार सवार तीनों आरोपी—रिंकू, रोहित और सुनील—विस्फोटक ले जाने के कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत तीनों को गिरफ्तार कर विस्फोटक अधिनियम के तहत थाना त्यूणी में मुकदमा दर्ज किया है।

इसे भी पढ़ें – श्रावण कांवड़ यात्रा आज से शुरू: हरिद्वार से निकले शिवभक्त, एक माह कनखल में रहेंगे ‘दक्षेश्वर’ भोलेनाथ

गौरतलब है कि आगामी पंचायत चुनावों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन सतर्कता बरत रहे हैं। संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था और चेकिंग अभियान को और मजबूत किया गया है। इस कार्रवाई को इसी कड़ी में एक महत्वपूर्ण सफलता माना जा रहा है। त्यूणी जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री की बरामदगी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि यह विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।

Saurabh Negi

Share