देहरादून: शहर की 930 किमी बिजली लाइन भूमिगत करने की योजना, तेजी से शुरू हुआ कार्य
नए साल में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की 930 किमी लंबी बिजली लाइन भूमिगत की जाएगी। एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) की परियोजना के तहत उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (यूपीसीएल) ने इस कार्य को तीन लॉट में विभाजित कर तेजी से शुरू कर दिया है।
यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर इस परियोजना को प्राथमिकता दी जा रही है। योजना के तहत 33 केवी की 92 किमी, 11 केवी की 230 किमी और एलटी की 608 किमी लाइनें भूमिगत की जाएंगी। रोड कटिंग की अनुमति लेकर कार्य चरणबद्ध तरीके से जारी है।
महत्वपूर्ण स्थलों जैसे कोरोनेशन अस्पताल, दून अस्पताल, महंत इंदिरेश अस्पताल, आईएमए ब्लड बैंक और कैलाश अस्पताल के आसपास की लाइनों को प्राथमिकता के साथ भूमिगत किया जा रहा है।
तीन लॉट में कार्य विभाजन
- लॉट 1: दिलाराम चौक से मसूरी डायवर्जन, दर्शनलाल चौक से प्रिंस चौक, किशननगर चौक से रमाडा होटल, और अन्य क्षेत्र।
- लॉट 2: रमाडा होटल से बल्लूपुर चौक, लक्खीबाग से ग्राफिक एरा चौक, और अन्य क्षेत्र।
- लॉट 3: विधानसभा क्षेत्र से रिस्पना पुल, मयूर विहार से आईटी पार्क, आईटी पार्क से कृषाली चौक, और अन्य क्षेत्र।
यह परियोजना देहरादून को सुरक्षित और व्यवस्थित बिजली आपूर्ति प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है।