रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना – ऋषिपर्णा सभागार में डीएम ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी सविन बंसल ने गुरुवार को ऋषिपर्णा सभागार में रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड कॉरिडोर परियोजना की समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित विभागों को एक छत के नीचे बैठकर आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए। यह परियोजना मुख्यमंत्री की प्राथमिकता में शामिल है और इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है।
बैठक के दौरान निर्माण निगम (लोनिवि) द्वारा प्रजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एसडीएम, नगर निगम, एमडीडीए, यूपीसीएल सहित सभी विभागीय अधिकारी परियोजना से संबंधित कार्यों के लिए एक स्थान निर्धारित करें और समयबद्ध संयुक्त फील्ड विजिट के माध्यम से कार्य को आगे बढ़ाएं। डीएम ने एसएलओ को भूमि अधिग्रहण कार्य में तेजी लाने और एमडीडीए एवं नगर निगम को तीन दिन में लैंड बैंक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने जोनवार और सेक्टरवार फील्ड निरीक्षण कर मुआवजा सहित अन्य दस्तावेजी कार्रवाई शीघ्र करने को कहा।
रिस्पना नदी पर प्रस्तावित एलिवेटेड कॉरिडोर की लंबाई 11 किमी है, जिसकी लागत 2500 करोड़ रुपये है। वहीं, बिंदाल नदी पर 15 किमी लंबा कॉरिडोर 3750 करोड़ रुपये में प्रस्तावित है। परियोजना के तहत विद्युत, हाईटेंशन और सीवर लाइनों को नदी से बाहर शिफ्ट किया जाएगा। साथ ही दोनों नदियों के किनारे रिटेनिंग वॉल, बाढ़ सुरक्षा, पर्यावरणीय सुधार और सौंदर्यीकरण कार्य भी किए जाएंगे।
रिस्पना परियोजना में कुल 44.64 हेक्टेयर भूमि प्रभावित होगी, जिसमें 1120 संरचनाएं (771 स्थायी, 349 अस्थायी) शामिल हैं। वहीं, बिंदाल कॉरिडोर में 43.91 हेक्टेयर क्षेत्र प्रभावित होगा, जिसमें 1494 संरचनाएं (934 स्थायी, 560 अस्थायी) शामिल हैं।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, एसएलओ स्मृता परमार, एसडीएम कुमकुम जोशी, अधीक्षण अभियंता मुकेश परमार, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र कुमार त्रिपाठी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।