देहरादून में एनआईवीएच की भूमि से अवैध मजार ध्वस्त

देहरादून में एनआईवीएच की भूमि से अवैध मजार ध्वस्त

देहरादून – आज जिला प्रशासन ने राष्ट्रीय दृष्टिहीनता संस्थान (एनआईवीएच) की भूमि पर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया। जिलाधिकारी सविन बसंल के निर्देशन में चल रहे अतिक्रमण विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। लंबे समय से एनआईवीएच के भीतर बनी मजार बच्चों के पार्क और दृष्टिबाधित छात्रों के मार्ग में बाधा बनी हुई थी। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने इसे गंभीरता से लिया और तुरंत नियमानुसार कार्रवाई के आदेश दिए।

आज सुबह नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह और उप जिलाधिकारी सदर हरिगिरि के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम एनआईवीएच पहुंची। मौके पर पुलिस बल भी तैनात किया गया ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए अतिक्रमण को कुछ ही समय में ध्वस्त कर दिया गया। स्थानीय लोगों और संस्थान के स्टाफ ने राहत की सांस ली क्योंकि लंबे समय से यह अवैध निर्माण संस्थान के बच्चों के आने-जाने में कठिनाई पैदा कर रहा था।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थान जैसे महत्वपूर्ण स्थानों पर अवैध निर्माण दृष्टिबाधित छात्रों के अधिकारों और सुविधाओं में बाधा डालते हैं। प्रशासन का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण मिले।

इसे भी पढ़ें –  उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति ने बुल्लावाला भूमि का किया निरीक्षण, जल्द होगा शिलान्यास

हाल के दिनों में जिला प्रशासन देहरादून लगातार अतिक्रमण हटाने की मुहिम चला रहा है। शहर के कई हिस्सों में सरकारी भूमि पर बने अवैध ढांचों को हटाया जा चुका है। डीएम सविन बसंल ने कहा कि भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी और अगर कोई व्यक्ति सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करता है तो उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Saurabh Negi

Share