देहरादून में फेसबुक विवाद से उपद्रव, पांच पुलिसकर्मी घायल; 400 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून में फेसबुक विवाद से उपद्रव, पांच पुलिसकर्मी घायल; 400 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

देहरादून, 30 सितंबर – पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र में फेसबुक पोस्ट पर विवाद के चलते उग्र उपद्रव हुआ। जानकारी के अनुसार, गुलशन नामक युवक ने मुस्लिम समुदाय के पूजनीय नवी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। इसके विरोध में मुस्लिम समुदाय के लगभग 300-400 लोग चौकी बाजार में एकत्रित हुए और धार्मिक टिप्पणियों के साथ शांति भंग करने लगे। भीड़ लगातार बढ़ती गई और नारेबाजी कर मार्ग अवरुद्ध करने लगी, जिससे आमजन, वाहन और एंबुलेंस के आवागमन में बाधा उत्पन्न हुई।

घटना की जानकारी मिलते ही पटेलनगर कोतवाली प्रभारी और क्षेत्राधिकारी सदर अंकित कंडारी, थानाध्यक्ष क्लेमेंटटाउन मोहन सिंह, नेहरू कालोनी संजीत कुमार मौके पर पहुंचे। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान सिपाही विनोद कुमार, प्रवीन कुमार, संदीप कुमार, मंजीत सिह और महिला सिपाही शिखा चौधरी घायल हुए। सभी का मेडिकल परीक्षण कर उपचार किया गया।

पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया पर चल रहे वीडियो व फोटो के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। पटेलनगर कोतवाली ने 400 उपद्रवियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

घटना के बाद पुलिस ने ब्रह्मपुरी और ब्राह्मणवाला क्षेत्रों में घर-घर जाकर तलाशी ली। उपद्रवियों की पहचान के लिए फोटो दिखाकर जांच की गई। इसके अलावा, निरंजनपुर सब्जी मंडी में भी सत्यापन अभियान चलाया जाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में बाहरी लोग बिना सत्यापन के मंडी में काम कर रहे हैं।

पुलिस उपद्रवियों की पहचान के लिए पोस्टर भी तैयार कर रही है। ये पोस्टर ब्रह्मपुरी, ब्राह्मणवाला, निरंजनपुर और माजरा क्षेत्रों में तिराहों व चौराहों पर लगाए जाएंगे। पहचान होने पर तुरंत गिरफ्तारी की जाएगी।

इसे भी पढ़ें – पिथौरागढ़-मुनस्यारी और हल्द्वानी-अल्मोड़ा हेली सेवाएं हुई शुरू

इस घटना से स्पष्ट है कि सोशल मीडिया विवाद किस तरह स्थानीय शांति व्यवस्था को प्रभावित कर सकता है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई की और शांति बहाल की।

Saurabh Negi

Share