देहरादून में फर्जी राशन और आयुष्मान कार्ड पर सख्त डीएम सविन बंसल, लापरवाह अधिकारियों की वेतन रोकने के निर्देश

देहरादून — जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में चल रहे राशन और आयुष्मान कार्ड सत्यापन अभियान की समीक्षा बैठक में फर्जी कार्डों पर कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अयोग्य लाभार्थियों को तत्काल सूची से हटाया जाए और पात्र लोगों को समय पर योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए।
इस बैठक में डीएम ने कहा कि किसी भी स्तर पर सरकारी धन, राशन या लाभों का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए। उन्होंने लापरवाही बरतने वाले सप्लाई इंस्पेक्टरों, एआरओ और एडीओ पंचायतों के वेतन तत्काल रोकने के निर्देश दिए। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि 30 अक्तूबर तक 60% से कम सत्यापन कार्य पूरा हुआ, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई व सेवा अभिलेखों में प्रतिकूल प्रविष्टि की जाएगी।
अब तक जिले में 3,600 फर्जी राशन कार्ड और 10,000 फर्जी आयुष्मान कार्ड निरस्त किए जा चुके हैं। डीएम ने कहा कि केवल पात्र परिवारों को ही लाभ मिलेगा और फर्जीवाड़े में शामिल नेटवर्क के खिलाफ गंभीर आपराधिक धाराओं में कार्रवाई की गई है।
उन्होंने क्लेमनटाउन, सहसपुर, विकासनगर, ऋषिकेश, डोईवाला, त्यूनी और कालसी में सत्यापन की धीमी गति पर नाराजगी जताई और संबंधित क्षेत्रों के अधिकारियों का वेतन रोकने के आदेश दिए।
जिला आपूर्ति अधिकारी के अनुसार, देहरादून जिले में कुल 3,83,352 राशन कार्ड हैं, जिनमें से 1,56,815 (40.91%) का सत्यापन पूरा हुआ है। वहीं, सीएमओ ने बताया कि जिले में 1,26,960 आयुष्मान कार्ड धारक हैं और ई-केवाईसी आधारित डिजिटल सत्यापन कार्य जारी है।
बैठक में एसडीएम अपूर्वा सिंह, सीएमओ डॉ. एम.के. शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी के.के. अग्रवाल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।