त्योहारी सीजन में देहरादून पुलिस ने किया 805 वाहनों का चलान

देहरादून : त्योहारी सीजन को देखते हुए पुलिस ने शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी है। इसी क्रम में बिना नंबर प्लेट या गलत नंबर प्लेट वाले वाहनों पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की। कुल 805 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें से 534 चालकों के चालान काटे गए और मौके पर ही 2,93,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं 103 वाहनों को पुलिस ने सीज कर दिया और 168 चालान आगे की कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजे गए।
चेकिंग के दौरान पुलिस टीमों ने संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच भी की और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों के दौरान किसी भी तरह की आपराधिक या अवांछित गतिविधि पर रोक लगाने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा। पुलिस ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने और शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की है।



