देहरादून–गौचर हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, अब 45 मिनट में सफर

देहरादून–गौचर हेलीकॉप्टर सेवा फिर शुरू, अब 45 मिनट में सफर

देहरादून से गौचर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा शनिवार को फिर शुरू हो गई। यह सेवा UDAN योजना के तहत लगभग तीन साल बाद बहाल की गई है। पहले यह सेवा जुलाई 2022 में बंद हो गई थी। इसे 8 अक्टूबर 2021 को लॉन्च किया गया था। राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार ने इसे फिर से शुरू किया है। सेवा हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित की जा रही है।

हेलीकॉप्टर सप्ताह के सातों दिन चलेगा और रोज़ दो फ्लाइट संचालित होंगी। इससे देहरादून से गौचर तक की यात्रा का समय घटकर लगभग 45 मिनट रह गया है, जो पहले कई घंटे लगते थे।

किराए में 50 प्रतिशत कमी

पहले one-way किराया करीब ₹8,000 था, जिसे अब घटाकर ₹4,000 कर दिया गया है (GST अतिरिक्त)। यात्रा मार्ग में न्यू टिहरी और श्रीनगर स्टॉप शामिल हैं।
हेरिटेज एविएशन के उपाध्यक्ष कुमार गौरव के अनुसार:

  • पहली फ्लाइट देहरादून से सुबह 10:15 बजे उड़ान भरेगी

    • टिहरी – 10:30 बजे

    • श्रीनगर – 10:45 बजे

    • गौचर – 10:50 बजे

  • वापसी उड़ान गौचर से 11:00 बजे

    • देहरादून – 11:30 बजे

दूसरी फ्लाइट दोपहर 2:30 बजे चलेगी और उसी रूट के अनुसार वापस 3:45 बजे देहरादून लौटेगी।

इसे भी पढ़ें – हरिद्वार जिला अस्पताल में लापरवाही: शव को चूहों ने कुतरा, परिजनों ने किया हंगामा

सेवा शुरू होने से पर्यटन, व्यापारिक यात्राओं, मेडिकल आपात स्थितियों और पहाड़ी क्षेत्रों की कनेक्टिविटी को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है।

Saurabh Negi

Share