देहरादून: लाउडस्पीकर की तेज आवाज के खिलाफ हनुमान चालीसा पाठ करने जा रहे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

देहरादून: धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की आवाज कम करने की मांग को लेकर हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ता मंगलवार को धामावाला स्थित जामा मस्जिद के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच रास्ते में ही रोक लिया। इसके विरोध में कार्यकर्ताओं ने डिस्पेंसरी रोड पर ही बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया।
हिंदू रक्षा दल लंबे समय से धार्मिक स्थलों पर ध्वनि प्रदूषण को लेकर आवाज उठा रहा है। संगठन के कार्यकर्ताओं का कहना है कि मस्जिद में लगाए गए लाउडस्पीकर तय मानकों से अधिक तेज आवाज में बजाए जा रहे हैं। इसी मुद्दे को लेकर मंगलवार को कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ करने के लिए निकले थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें डिस्पेंसरी रोड पर ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया।
‘हमारी आवाज दबाने की कोशिश’ – हिंदू रक्षा दल
हिंदू रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष ललित शर्मा ने कहा, “हम शांति से अपनी मांग उठाना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने हमें बीच रास्ते में ही रोक दिया। मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज निर्धारित सीमा से अधिक होती है, लेकिन प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता। हमारी आस्था से जुड़े कार्यक्रम को रोकना ठीक नहीं है।”
पुलिस ने संगठन के प्रतिनिधियों से बात कर स्थिति को संभाला और ध्वनि मानकों की जांच करने का आश्वासन दिया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने शांति से हनुमान चालीसा पाठ समाप्त कर दिया।