देहरादून–हरिद्वार हाईवे पर बस की टक्कर, चालक की मौत; सुरक्षा पर सवाल फिर तेज

गुरुवार सुबह देहरादून–हरिद्वार हाईवे पर भानियावाला के पास एक बस ने सड़क किनारे खड़े गन्ने से लदे ट्रॉली में टक्कर मार दी। हादसे में बस चालक योगेंद्र सिंह (51), निवासी मोदीनगर, गाज़ियाबाद की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। यह दुर्घटना एक बार फिर हाईवे सुरक्षा और बिना संकेत वाली भारी गाड़ियों के खड़े किए जाने पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है।
पुलिस के अनुसार हादसा सुबह 5:55 बजे नुनावाला गुरुद्वारा के पास हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक वाहन के बीच में फँस गया। सूचना पर SDRF जॉलीग्रांट टीम, प्रमुख आरक्षी रॉबिन कुमार के नेतृत्व में मौके पर पहुँची और चालक को निकालकर 108 एंबुलेंस से हिमालयन अस्पताल भेजा गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इसे भी पढ़ें – सुरसिंहधार नर्सिंग कॉलेज को PG मान्यता, 15 सीटों की स्वीकृति
स्थानीय लोगों ने बताया कि हाईवे पर कई भारी वाहन बिना रिफ्लेक्टर, लाइट या चेतावनी संकेत के खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे लगातार दुर्घटनाएँ बढ़ रही हैं। देहरादून–हरिद्वार मार्ग पर पहले भी कई हादसे इसी कारण हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षित पार्किंग और निगरानी पर अभी तक सख्त कदम दिखाई नहीं देते। अन्य घायलों का उपचार जारी है।




