राष्ट्रीय खेलों के साथ खुला देहरादून का आइस स्केटिंग रिंक, 13 साल बाद खिलाड़ियों को मिली राहत
देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी के तहत रविवार को लोगो, गान, शुभंकर, मशाल और जर्सी का लोकार्पण हुआ। इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी को लेकर उत्साह बढ़ाया, बल्कि 13 सालों से बदहाल पड़े साउथ-इस्टर्न एशिया के एकमात्र आइस स्केटिंग रिंक के दरवाजे भी खिलाड़ियों के लिए खोल दिए।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर में स्थित इस इंडोर रिंक का निर्माण 2011 में साउथ-इस्टर्न एशियन विंटर गेम्स के लिए 80 करोड़ रुपये की लागत से हुआ था। इसमें भारत सहित पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, मालदीव और श्रीलंका ने भाग लिया था। लेकिन इसके बाद रखरखाव के अभाव में यह रिंक बंद हो गया।
प्रदेश सरकार ने इस वर्ष रिंक का जिम्मा अपने हाथ में लिया। रविवार को हुए लोकार्पण कार्यक्रम ने खिलाड़ियों को नई उम्मीद दी है। पहले प्रदेश के खिलाड़ी अभ्यास के लिए दूसरे राज्यों का रुख करते थे, लेकिन अब वे अपने राज्य में ही विश्वस्तरीय सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। खिलाड़ियों ने इसे प्रदेश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम बताया।