देहरादून में आधी रात अवैध लकड़ी तस्करी का भंडाफोड़, फॉरेस्ट विभाग ने पिकअप जब्त की

देहरादून: सहसपुर में वन विभाग की टीम ने आधी रात गश्त के दौरान अवैध रूप से लकड़ी ढो रहे तस्करों पर शिकंजा कस दिया। सोमवार देर रात करीब 12:30 बजे संदिग्ध पिकअप वाहन की तलाशी में उसमें आम की लकड़ी लदी मिली।
वाहन चालक न तो लकड़ी से संबंधित कोई दस्तावेज दिखा सका और न ही संतोषजनक जवाब दे पाया। वन कर्मियों ने मौके पर ही वाहन को कब्जे में लेकर सहसपुर रेंज कार्यालय में सुरक्षित खड़ा किया।
वन विभाग ने भारतीय वन अधिनियम, 1927 के तहत मामला दर्ज किया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध पेड़ कटान और लकड़ी तस्करी पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
वन अधिकारियों ने चेतावनी दी कि रात के अंधेरे में जंगलों से चोरी करने वालों के लिए सुबह जेल की सलाखें इंतजार कर रही होंगी।



