देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

देहरादून में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

देहरादून: राजधानी देहरादून में मंगलवार को आयकर विभाग ने कई नामी बिल्डरों और शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीमों ने एक साथ कई स्थानों पर कार्रवाई की, जिससे व्यावसायिक हलकों में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी करोड़ों रुपये के अवैध लेनदेन और कर चोरी की शिकायतों के बाद की गई है। विभाग ने बिल्डर कमल अरोड़ा, इंदर खत्री, राकेश बत्ता, कासिगा स्कूल के संचालक रमेश बत्ता और शराब कारोबारी प्रदीप वालिया से जुड़े परिसरों पर जांच शुरू की है। छापे राजपुर रोड, एमकेपी रोड और द्वारका स्टोर क्षेत्र में स्थित ठिकानों पर चल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्यवाही आज बुधवार को भी जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें  – उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक: देवभूमि फैमिली योजना को मंजूरी, 12 अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

विभाग की टीमों ने बड़ी मात्रा में वित्तीय दस्तावेज़ और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए हैं, जिनकी जांच जारी है। आयकर विभाग इन दस्तावेज़ों के आधार पर टैक्स चोरी और अघोषित संपत्तियों की जांच कर रहा है।

Saurabh Negi

Share