आईएसबीटी और कारगी चौक की समस्याओं पर जिलाधिकारी का कड़ा रुख, जल्द सुधार के निर्देश
देहरादून, 4 दिसंबर 2024 – राजधानी के आईएसबीटी और कारगी चौक पर जाम और जलभराव की समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में डीएम ने अनाधिकृत वाहन पार्किंग, सड़क चौड़ीकरण, और जल निकासी कार्यों में देरी पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी सुधार कार्य जल्द से जल्द धरातल पर दिखने चाहिए।
आईएसबीटी पर सख्त निर्देश
बैठक के दौरान डीएम ने पाया कि आईएसबीटी परिसर के बाहर वाहनों द्वारा अनाधिकृत रूप से सवारी उतारने और चढ़ाने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने निर्देश दिया कि परिसर के बाहर ऐसा करने वाले वाहनों को सीज कर रेंजर्स ग्राउंड में एकत्र किया जाए।
उन्होंने यूटीसी अधिकारियों को एन्ट्री और एग्जिट गेट के सुचारू उपयोग और परिसर के अंदर ही सवारी चढ़ाने और उतारने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि परिसर के बाहर नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इसे भी पढ़ें – BRICS कप के लिए इंडियन ब्लाइंड फुटबॉल टीम का चयन, उत्तराखंड के शिवम और तुषार को मौका
कारगी चौक और टर्नर रोड पर सुधार कार्य
डीएम ने कारगी चौक और टर्नर रोड पर चल रहे सड़क सुधारीकरण और जलभराव निवारण कार्यों में देरी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD) को तुरंत काम शुरू करने और अगली मानसून से पहले जल निकासी प्रणाली को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
यातायात व्यवस्था में बदलाव
ड्रोन कैमरे के माध्यम से सजीव निरीक्षण में डीएम ने पाया कि आईएसबीटी और आसपास के इलाकों में यातायात अव्यवस्थित है। उन्होंने एआरटीओ और परिवहन विभाग को निर्देश दिया कि वाहन केवल निर्धारित स्टॉप पर ही सवारी उतारें और चढ़ाएं। नियम तोड़ने वालों के लाइसेंस निलंबित करने और वाहनों को सीज करने की कार्रवाई होगी।
एमवी एक्ट का होगा सख्त पालन
डीएम ने सड़क सुरक्षा और यातायात प्रबंधन में मोटर व्हीकल (एमवी) एक्ट के प्रावधानों का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। फ्लाईओवर पर डिवाइडर लगाने और कारगी रोड पर यातायात सुगम बनाने के लिए लोक निर्माण विभाग को स्टीमेट तैयार करने को कहा।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
बैठक में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोनिवि जितेंद्र त्रिपाठी, जीएम यूटीसी प्रवीण मेहरा, और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।