जनता दरबार में दो विधवा महिलाओं को डीएम ने दिलाई नौकरी और सहायता, बुजुर्ग को मिला न्याय

देहरादून – जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दरबार में 105 शिकायतें सुनीं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर समाधान किया गया। जनता दरबार में एक विधवा महिला की व्यथा सुनते ही डीएम ने उसे आन द स्पॉट खनन विभाग में नौकरी देने के आदेश दिए, वहीं दो अन्य महिलाओं को बेटियों की शिक्षा हेतु सहायता दिलाने के निर्देश दिए।
डाण्डीपुर की अंजना ने बताया कि पति के निधन के बाद वह दो बेटियों के साथ आर्थिक संकट से जूझ रही हैं। डीएम ने खनन अधिकारी को खनन न्यास निधि से प्रचलित पारिश्रमिक दरों पर अंजना को रोजगार देने को कहा। डोईवाला की लता थपलियाल और राजीव नगर की संगीता को नंदा सुनंदा योजना के तहत लाभ दिलाने के निर्देश भी दिए गए।
जनता दरबार में भुडगांव की 72 वर्षीय मंगला देवी को वृद्धावस्था और विवाद के चलते वन स्टॉप सेंटर भिजवाकर आश्रय दिलाया गया। वहीं 10 वर्षों से न्याय के लिए भटक रही महिला को अवैध निर्माण पर कार्रवाई कर तत्काल न्याय मिला।
डीएम ने अवैध कब्जों, खनन भंडारण, सड़क चौड़ीकरण मुआवजे और धोखाधड़ी के मामलों में भी संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। जिला खनन अधिकारी के गैरहाजिर रहने पर उनका एक दिन का वेतन रोकने का आदेश भी दिया गया।
जनता दरबार में सीडीओ अभिनव शाह, एडीएम जय भारत सिंह, संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरी प्रभात, एसडीएम कुमकुम जोशी समेत कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।