देहरादून में सितम्बर के इस दिन लगेगा लघु रोजगार मेला, युवाओं को मिलेगा अवसर

देहरादून – देहरादून लघु रोजगार मेला 20 सितंबर 2025 को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर, 04 करनपुर रोड, नियर सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। यह मेला सुबह 10:00 बजे से शुरू होगा। इसमें विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग, उत्तराखंड की ओर से आयोजित इस मेले में फार्मा सेक्टर की नामी कंपनियां जैसे थीटा फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि., इंटाश फार्मा, टीआई मेडिकल प्रा. लि., शैरन बायो मेडिसिन, विंडलास बायो मेडिसिन्स और आईपीसीए लेबोरेटरीज लिमिटेड शामिल होंगी।
कंपनियों द्वारा DRA ऑफिसर, QC ऑफिसर, ऑपरेटर, हेल्पर, ट्रेनी, क्वालिटी कंट्रोल, प्रोडक्शन ट्रेनी और मेंटेनेंस सहित कई पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को योग्यता और अनुभव के आधार पर 12,000 से 30,000 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा।
अभ्यर्थियों के लिए 10वीं, 12वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बी.फार्मा, एम.फार्मा, बी.कॉम, एम.कॉम, बी.टेक और एम.एससी जैसी शैक्षिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि बेरोजगार अभ्यर्थियों को 19 सितंबर 2025 तक पूर्व पंजीकरण करना होगा। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों की छायाप्रति, पासपोर्ट साइज फोटो और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।
नीचे देखें ये भर्तियां होंगी लघु रोजगार मेले में –