देहरादून में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट, तीन बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

देहरादून में एलपीजी सिलिंडर ब्लास्ट, तीन बच्चों समेत पांच लोग झुलसे

देहरादून  27 जुलाई — राजधानी देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक घर में एलपीजी सिलिंडर से गैस रिसाव के बाद हुए धमाके में तीन बच्चों समेत पांच लोग झुलस गए। यह हादसा महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे टपरी बस्ती क्षेत्र में हुआ। घायलों को गंभीर अवस्था में दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, जिस घर में यह हादसा हुआ, वहां विजय साहू अपने परिवार के साथ रहता है। शनिवार सुबह करीब 6:45 बजे बंद कमरे में गैस रिसाव के कारण कमरे में गैस भर गई थी। जब बिजली के स्विच के पास नंगी तार में स्पार्किंग हुई, तो धमाका हो गया। इस विस्फोट में एक दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए मौके पर फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDS) को बुलाया गया। दोनों टीमों ने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया और प्राथमिक जांच में यह हादसा एलपीजी गैस रिसाव से हुआ पाया गया।

घायलों की पहचान

  1. विजय साहू (38) पुत्र अशरफी लाल
  2. सुनीता (35) पत्नी विजय साहू
  3. अमर (11)
  4. सनी (8)
  5. अनामिका (8)

सभी घायलों का इलाज दून अस्पताल में चल रहा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्र की भी सुरक्षा के मद्देनज़र पड़ताल जारी है।

Saurabh Negi

Share