देहरादून में अवैध मदरसों पर एमडीडीए ने की कार्रवाई, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

देहरादून में अवैध मदरसों पर एमडीडीए ने की कार्रवाई, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

देहरादून में अवैध मदरसों पर एमडीडीए की कार्रवाई के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। विरोध बढ़ने पर पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।

एमडीडीए अधिकारियों के अनुसार, जिन मदरसों पर कार्रवाई की गई, उनके नक्शे स्वीकृत नहीं थे, जिस कारण यह कदम उठाया गया। दूसरी ओर, प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया।

मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि रमजान के दौरान इस तरह की कार्रवाई जानबूझकर की जा रही है, जिससे समुदाय में असंतोष फैल रहा है। वहीं, प्रशासन का कहना है कि यह अभियान नियमों के तहत चलाया जा रहा है।

Saurabh Negi

Share