निकाय चुनाव: संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए देहरादून में मेयर प्रत्याशी
देहरादून में सिटीजन फोरम के तत्वावधान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में मेयर पद के प्रत्याशियों ने अपनी प्राथमिकताएं साझा कीं। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (आप), और अन्य प्रत्याशियों ने शहर के विकास को लेकर अपनी योजनाओं पर चर्चा की।
कांग्रेस प्रत्याशी ने स्मार्ट सिटी योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इससे नया देहरादून बसाया जा सकता था। उन्होंने हर साल ढाई लाख पेड़ लगाने, नशामुक्ति के लिए अभियान चलाने, और पॉलीथीन पर प्रतिबंध लगाने की बात कही। उन्होंने नगर निगम में शिकायत पेटी स्थापित करने और अंकिता भंडारी मामले में न्याय के लिए प्रयास जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई।
आप प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए ट्रांस कॉम्प्लेक्स खोलने, मोहल्ला समितियों में पारदर्शिता लाने, और शहर को घोटालों से बचाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
सौरभ थपालियाल ने हर वार्ड में पार्क और साइकिल ट्रैक बनाने, सामुदायिक केंद्र स्थापित करने, सीसीटीवी कैमरे और स्ट्रीट लाइट लगाने, और कूड़े के उचित निस्तारण की योजना प्रस्तुत की। उन्होंने नशामुक्ति और मलिन बस्तियों के नियमितीकरण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
कार्यक्रम में निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रसाद ने अपने साथ भेदभाव का आरोप लगाते हुए आपत्ति जताई और हंगामा किया। उन्होंने संवाद में शामिल न किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की।