देहरादून में Safe Drugs: Safe Life अभियान के तहत छह मेडिकल स्टोर कराये बंद, एक्सपायर दवाइयां बरामद

देहरादून में “Safe Drugs: Safe Life” अभियान के तहत आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और ड्रग विभाग की संयुक्त टीम ने कई मेडिकल स्टोरों का औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान छह मेडिकल स्टोरों को गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर तुरंत सील कर दिया गया। निरीक्षण का नेतृत्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सीमा डुंगराकोटी ने किया। टीम में औषधि निरीक्षक मनेन्द्र सिंह राणा, विनोद जगुड़ी, निधि रतूड़ी और पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम ने शिमला बाईपास रोड, जीएमएस रोड, बल्लूपुर रोड और कौलागढ़ रोड क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों की गहन जांच की।
शिमला बाईपास रोड स्थित न्यू खालसा मेडिकल स्टोर और हेल्थ केयर फॉर्मेसी शिमला बाईपास रोड में अत्यधिक गंदगी और एक्सपायर दवाइयां मिलने पर दोनों दुकानों को चेतावनी देते हुए दोनों स्टोरों को मौके पर ही बंद कराया गया। इसी तरह जीएमएस रोड स्थित नेगी मेडिकोज, बल्लूपुर रोड स्थित साईराम मेडिकल स्टोर और कौलागढ़ रोड स्थित मधु ब्रदर्स फॉर्मेसी में निरीक्षण के समय फार्मासिस्ट मौजूद नहीं मिले। इन स्टोरों में दवाइयों के क्रय-विक्रय रजिस्टर और स्टोरेज में भी कमियां पाई गईं, जिसके चलते इन्हें भी बंद करा दिया गया।
इसके अलावा जीएमएस रोड स्थित मिस्टर केयर फॉर्मेसी और कौलागढ़ रोड स्थित टाटा 1 एमजी स्टोर का भी निरीक्षण किया गया। इन दुकानों पर पाई गई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए गए।
इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड में धंस रहे गांव और दरकते हाईवे, दहशत में लोग छोड़ रहे घर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि हर माह इस तरह का संयुक्त निरीक्षण जारी रहेगा। जहां सामान्य अनियमितता मिलेगी, वहां चेतावनी दी जाएगी, जबकि गंभीर अव्यवस्था या एक्सपायर दवाइयों के मामले में मेडिकल स्टोर तुरंत सील कर दिए जाएंगे।