कल देहरादून में भी होगा मॉक ड्रिल, हवाई हमले के हालात में सतर्कता का अभ्यास

देहरादून, 6 मई 2025 – गृह मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 7 मई को उत्तराखंड सहित पूरे देश में सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल आयोजित की जाएगी। देहरादून जनपद में इस अभ्यास के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में सेना, अर्द्धसैनिक बल, सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स और आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
यह मॉक अभ्यास हवाई हमले जैसी बाहरी आपदा की स्थिति में नागरिकों को सतर्क रहने और बचाव के उपाय सिखाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। अभ्यास के दौरान देहरादून में धारा पुलिस चौकी, ब्लाइंड स्कूल राजपुर रोड, लख्खीबाग थाना, जिलाधिकारी कार्यालय परिसर, आईएसबीटी और आराघर चौकी में सायं 4 बजे हूटर और सायरन बजाकर चेतावनी दी जाएगी।
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे सायरन सुनते ही सतर्क रहें और मॉक ड्रिल को लेकर कोई घबराहट न दिखाएं। इसका उद्देश्य सिविल डिफेंस और आपदा तंत्र की तैयारी को परखना और जनता को संभावित खतरों के प्रति जागरूक करना है।